जासूसी का फैलता जाल और ठगी के हैरतअंगेज तरीके
अधिकांश लोगों ने महसूस किया होगा कि इंटरनेट पर किसी चीज के बारे में सर्च करते ही तत्काल हमें उससे संबंधित विज्ञापन दिखने शुरू हो जाते हैं. कई बार तो यह सोचकर भी ताज्जुब होता है कि जिस चीज के बारे में हम दोस्तों के बीच चर्चा भर करते हैं, उसके भी विज्ञापन हमें कैसे दिखने लगते हैं! पहले हम इसे अपना वहम या संयोग मात्र मानकर अपने संदेह को खारिज करने की कोशिश करते थे, लेकिन अब यह पता चल गया है कि यह वहम या संयोग मात्र नहीं है. देश में कैब सेवा प्रदान करने वाली दो बड़ी कम्पनियों को केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने नोटिस भेज कर पूछा है कि एक ही समय पर एक ही जगह से समान जगह के लिए कैब बुक करने पर आईफोन और एंड्रॉयड फोन में किराया अलग-अलग क्यों है? यहां तक कहा जा रहा है कि कम बैटरी वाले मोबाइल फोन पर लगातार ज्यादा किराया दिखता है! क्या ऐसा इसलिए ताकि जल्दबाजी में उपभोक्ता ज्यादा पैसे चुकाकर भी कैब बुक करने के लिए मजबूर हो जाए? इजराइल ने पिछले दिनों अपने कुछ अकल्पनीय कारनामों के जरिये दिखा दिया है कि अत्याधुनिक तकनीक में ऐसे-ऐसे काम करने की क्षमताएं हैं, जिसकी हम कल्पना ...