Posts

Showing posts from July, 2025

जनता से कटते नेताओं की मोटी होती चमड़ी और खत्म होती संवेदना

 हाल ही में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने नीट-यूजी से जुड़े एक मामले में 13 मिनट तक अंधेरे में सुनवाई की. दरअसल इंदौर में नीट-यूजी में बैठे 75 छात्रों ने शिकायत की थी कि परीक्षा के दौरान बारिश के चलते बिजली चली गई थी, जिससे अंधेरे में वे ठीक से परीक्षा नहीं दे पाए. वहीं प्रतिवादी के वकील का कहना था कि जिन शहरों में आपदा आई, वहां के छात्र भी अच्छे अंकों से पास हुए, इसलिए याचिका खारिज की जानी चाहिए. इस पर जस्टिस सुबोध अभ्यंकर ने कहा कि हम देखना चाहते हैं अंधेरे में काम होता है या नहीं, इसलिए लाइट बंद कर दीजिए. और इस तरह कोर्ट की सुनवाई अंधेरे में चली.  परिस्थिति को सटीक ढंग से समझने के लिए पुलिस जैसे सीन रिक्रिएट करती है, यह कुछ-कुछ वैसा ही है. हाल ही में इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में भी हमने ऐसा होते देखा है. अदालतें कई बार यह तरीका अपनाती हैं. इंदौर में एक जिला जज ने मारपीट के मामले में एक व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. तब हाईकोर्ट ने कोर्ट रूम में सीसीटीवी रिकॉर्डिंग देखने के बाद व्यापारी को राहत दी थी.  यह प्रक्रिया दरअसल सहानुभूति का ही एक रूप है. जब ...