शुतुरमुर्ग
मैं नहीं देख पाता हूं कष्ट किसी का
फोटो छपती है जब भूखे मरते बच्चों की
या बम-गोलों से छलनी होते लोगों की
तब व्याकुल होने लगता हूं।
इसलिये न्यूज चैनल मैं कम ही देखा करता हूं
फिल्मों, रीलों, धारावाहिक
या अन्य मनोरंजन में खुद को
व्यस्त हमेशा रखता हूं।
मुझको दुनिया में युद्धों से डर लगता है
इसलिये दूर मारा-मारी से रहता हूं
ओटीटी पर सीरीज न जाने कितनी हैं
मैं राजनीति से दूर, मगन बस स्मार्टफोन में रहता हूं!
रचनाकाल : 11 जुलाई 2025
Comments
Post a Comment