सपने में आतंकवादी
पता नहीं वे नक्सली थे या आतंकवादी
मेरी पाण्डुलिपियों से भरी पेटी की
तलाशी ले रहे थे।
वे खुद नहीं ले रहे थे
बंदूकें भी उनके हाथ में नहीं थीं
पर कंधे के पीछे झुकी आँखें
उस देश के सम्माननीय कवि के नाते
मेरे प्रति बरते जा रहे उनके सम्मान को
ढोंग साबित कर रही थीं।
अब याद आया-
वह ईराक था और वे अमेरिकी सैनिक।
मेरी पेटी में वे किसी ईनामी आतंकवादी का
कोई ऐतिहासिक वक्तव्य ढूँढ़ रहे थे।
बड़ा बवाल उठाया था उन्होंने उस वक्तव्य पर
लेकिन शर्मनाक था यह
कि पूरे देश की तलाशी के बावजूद
वे उसकी एक भी प्रति ढूँढ़ नहीं पाये थे।
मैं उस आतंकवादी से इत्तफाक नहीं रखता था
और जानता था कि ऐसी कोई बरामदगी
मेरी पेटी से असंभव है
पर उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था
मेरे हाथों से झपटते हुए
करीब-करीब सारी पाण्डुलिपियाँ
वे तार-तार किये दे रहे थे।
आखिर जब झल्ला कर
पेटी ही सौंप दी मैंने उन्हें
तो उतर आए वे असली रूप पर
और गुर्राते हुए बंदूक उठा ली।
उस आतंकवादी की बनिस्बत
इन सफेदपोश रक्षकों को देख
मेरी कँपकँपी छूट रही थी
और नींद खुलने के बाद
यह जानते हुए भी कि वह स्वप्न था
मैं अपनी कविताओं की चिंदियों को
चारों तरफ टटोल रहा था।
मेरी पाण्डुलिपियों से भरी पेटी की
तलाशी ले रहे थे।
वे खुद नहीं ले रहे थे
बंदूकें भी उनके हाथ में नहीं थीं
पर कंधे के पीछे झुकी आँखें
उस देश के सम्माननीय कवि के नाते
मेरे प्रति बरते जा रहे उनके सम्मान को
ढोंग साबित कर रही थीं।
अब याद आया-
वह ईराक था और वे अमेरिकी सैनिक।
मेरी पेटी में वे किसी ईनामी आतंकवादी का
कोई ऐतिहासिक वक्तव्य ढूँढ़ रहे थे।
बड़ा बवाल उठाया था उन्होंने उस वक्तव्य पर
लेकिन शर्मनाक था यह
कि पूरे देश की तलाशी के बावजूद
वे उसकी एक भी प्रति ढूँढ़ नहीं पाये थे।
मैं उस आतंकवादी से इत्तफाक नहीं रखता था
और जानता था कि ऐसी कोई बरामदगी
मेरी पेटी से असंभव है
पर उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था
मेरे हाथों से झपटते हुए
करीब-करीब सारी पाण्डुलिपियाँ
वे तार-तार किये दे रहे थे।
आखिर जब झल्ला कर
पेटी ही सौंप दी मैंने उन्हें
तो उतर आए वे असली रूप पर
और गुर्राते हुए बंदूक उठा ली।
उस आतंकवादी की बनिस्बत
इन सफेदपोश रक्षकों को देख
मेरी कँपकँपी छूट रही थी
और नींद खुलने के बाद
यह जानते हुए भी कि वह स्वप्न था
मैं अपनी कविताओं की चिंदियों को
चारों तरफ टटोल रहा था।
Comments
Post a Comment