Posts

Showing posts from November, 2024

प्रकृति का दम घोंटते मनुष्य और मनुष्यों का दम घोंटता प्रदूषण

 रिकॉर्डतोड़ प्रदूषण से इन दिनों दिल्ली का दम घुट रहा है. लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है. लेकिन घर के भीतर रहकर क्या वे प्रदूषण से बच जाएंगे? इतना जरूर है कि बाहर निकलने की प्रक्रिया में वे जो और प्रदूषण फैलाते, पर्यावरण को उससे निजात मिल सकेगी. लोगों को वे दिन भूले नहीं होंगे जब कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान उन्हें मजबूरन अपने घरों में कैद रहना पड़ा तो प्रकृति में कितना निखार आ गया था!  बेशक तेज रफ्तार वाहन आज हमारी तेज रफ्तार जिंदगी का अनिवार्य हिस्सा बन गए हैं, लेकिन  आए दिन भारी ट्रैफिक जाम से बेहाल होने वाले दिल्ली जैसे शहरों की सड़कों पर क्या सचमुच इतनी तेज रफ्तार की जरूरत है कि हम चाहकर भी साइकिल जैसे पर्यावरण पूरक वाहनों से अपना दैनंदिन काम न निपटा सकें? साइकिल से चलने की कुछ अपनी दिक्कतें अवश्य हैं, लेकिन उन्हें दूर करना और साइकिलों के लिए अलग लेन बनाना क्या इतना कठिन है कि हम प्रदूषण से दम घुटने की नौबत आने पर भी ऐसा न कर सकें? आखिर बेल्जियम, नीदरलैंड, इटली, जर्मनी, ब्रिटेन जैसे यूरोपीय देश तो ऐसा उदाहरण पेश कर ही रहे हैं! दार्शनिक ल...

जादुई लोक

खत्म होती है दिन की हलचल जब रात का फैलता है सन्नाटा एक दुनिया नयी उभरती है जादुई लोक जैसी लगती है नींद पलकों में धीरे-धीरे से स्वप्न बन कर उतरने लगती है दूर संगीत कहीं बजता है गीत चुपचाप कोई गाता है चांद-तारे भी आसमानों में खेलते हैं छुपम-छुपाई सी! रात के फिर गहन अंधेरों में छाने लगती है घोर नीरवता थक के जब जीव निशाचर सारे नींद लगती है तो सो जाते हैं चांद-तारे भी बोरिया-बिस्तर बांध कर अपने घर को जाते हैं रात ढलती है, दिन निकलता है फिर शुरू होती है वही हलचल जागता हूं तो ऐसा लगता है रात देखा जो क्या वो सपना था! रचनाकाल : 20 नवंबर 2024

फलती-फूलती दीमकें और खोखली होती सरकारी योजनाएं

 बढ़ती बीमारियों और बीमा कंपनियों के महंगे होते प्रीमियमों को देखते हुए सरकार द्वारा लागू की गई आयुष्मान भारत योजना प्रशंसनीय मानी जा रही थी. हालांकि निजी अस्पताल इसमें बहुत रुचि नहीं दिखाते हैं क्योंकि सरकारी योजना होने से क्लेम ऑनलाइन मंजूर करवाने की प्रक्रिया जटिल होती है, लेकिन अहमदाबाद में एक निजी अस्पताल ने जिस तरह आयुष्मान कार्ड से पैसे ऐंठने के लिए सात लोगों की जबरन एंजियोप्लास्टी कर दी और उसमें दो लोगों की जान भी चली गई, उससे इस योजना के प्रभावी होने को लेकर गहरी चिंता पैदा हो गई है. यहां तक कि अस्पताल द्वारा आयोजित हेल्थ कैम्प में पहुंचे मरीजों के साथ उनके परिजनों के नहीं होने और उनकी सहमति नहीं मिलने पर भी आनन-फानन में आपरेशन कर दिया गया और अस्पताल को क्लेम के पैसे भी तत्काल मिल गए! मरीजों की मौत के बाद परिजनों के हंगामे से मामला उजागर हुआ और अब पता चल रहा है कि उस अस्पताल में छह महीनों में साढ़े तीन सौ से अधिक लोगों की एंजियोग्राफी की गई है! वैसे तो मामले की विस्तृत जांच होने और उसकी रिपोर्ट आने पर ही असलियत पता चलेगी, लेकिन यह शंका तो पैदा होती ही है कि किसी निजी अस्पत...

हार या जीत ?

लेने का ही जब सुख हम जाना करते हैं तब देने में अतिशय कंजूसी करते हैं पर देने का सुख जिनको होता पता किसी से लेने में शर्मिंदा अनुभव करते हैं। वे भोले भले रहे हों लेकिन बेवकूफ थे नहीं जान भी बाजी पर जो लगा वचन का अपने पालन करते थे जो हानि उठाकर भी अपनी सच के ही पथ पर चलते थे सुख अनुपम उनको मिलता था ईमानदार रह करके कष्ट उठाने में जो कभी नहीं मिल सकता बेईमानों को। जो सीधे इतने ज्यादा हैं ठग ले कोई या कर ले छल उस पर भी यदि खुश रहते हैं; जो छलता है या ठगता है फिर भी उद्वेलित रहता है तो जीत भला है किसकी इसमें और हार यह किसकी है! रचनाकाल : 17-18 नवंबर 2024

मेहनत की महिमा

जब सागर इतना तपता है बन भाप हवा में उड़ता है तब मानसून का बादल बनकर पानी बरसा करता है। जब चिल्ला जाड़ा पड़ता है तब ही मिठास आ पाती है वरना कश्मीरी सेब भुसभुसी बनकर ही रह जाती है। चौदह वर्षों का सह कर ही वनवास राम भगवान रूप बन पाते हैं वन-वन में मारे फिरते हैं जो पाण्डव वे ही युद्ध महाभारत का जय कर पाते हैं। जड़-चेतन जो भी जितना ज्यादा सहता है उतना ही अधिक निखरता है दु:ख-कष्ट, परिश्रम को ही हरदम समय परिष्कृत करता है।  आसानी से यदि इसीलिये जब मुझको कुछ भी मिलता है करके मेहनत घनघोर, जरा असफलता हासिल करता हूं जो मिली सफलता मुझे ताकि खोखली नहीं होने पाये। रचनाकाल : 17 नवंबर 2024

उल्टी गंगा

जो चीजें मजबूरी में करनी पड़ती हैं मैं स्वेच्छा से जब उन चीजों को करता हूं तब कर्म वही रहते हैं, फिर भी अर्थ बदलते जाते हैं। श्रम जबरन करना पड़ता है अपराधी को रह जेलों में जब अपने मन से वैसी मेहनत करता हूं तब त्याग-तपस्या जैसी उसमें पावनता आ जाती है। जब पास नहीं था धन, निर्धनता तब दरिद्रता लगती थी जब स्वेच्छा से मितव्ययिता को अपनाया तो संतोष बहुत, कम संसाधन में मिलता है। मैं उल्टी गंगा बहा, हमेशा इस कोशिश में रहता हूं गंगासागर की जगह, सभी को गंगोत्री ले चलूं कि गिरना होता है आरामदेह, पर ऊपर उठने में अनुपम सुख मिलता है। रचनाकाल : 14 नवंबर 2024

महंगे-सस्ते का मनोविज्ञान और ठगी का अभिजात्य तरीका

 बचपन में, आसमान में हवाई जहाज की आवाज सुनते ही हम बच्चे दौड़कर आंगन या अन्य खुली जगह में पहुंच जाते और कौतूहल के साथ विमान को उड़ते तब तक देखते रहते, जब तक कि वह नजरों से ओझल नहीं हो जाता था.  आज विमान यात्रा विलासिता नहीं रह गई है, आवश्यकता बनती जा रही है और अब मध्यमवर्गीयों की पहुंच में भी आ गई है. विमान से यात्रा करने की जिनकी हैसियत नहीं भी है, उन्हें भी हवाई जहाज अब अजूबा नहीं लगते. लेकिन हाल ही में आई यह खबर जरूर अजूबा लगती है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) हवाई अड्डों पर किफायती जोन अनिवार्य करने जा रहा है ताकि यात्रियों को एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजें किफायती दरों पर मिल सकें. सस्ते की परिभाषा यह है कि डेढ़-दो सौ रुपए में मिलने वाली चाय अब 50-60 रुपए में मिल सकेगी और खाने का बाकी सामान भी इसी अनुपात में सस्ता मिलेगा.  वे दिन अब दादियों-नानियों के किस्सों की तरह हवा हुए जब रुपयों नहीं बल्कि पैसों के बदले खाने-पीने की चीजें भरपूर मिल जाया करती थीं. अब तो महंगाई ने इतना हलकान कर डाला है कि तुअर दाल के दाम दो सौ रुपए पार कर जाने के बाद डेढ़ सौ रुपए पर आते हैं...

कर्तव्य पथ का यात्री

मैं कभी भी परिश्रम से डरता नहीं फल मिले इसकी उम्मीद करता नहीं किंतु थक जाऊं जब इतना ज्यादा कभी टूट जाये न दम, डर ये लगने लगे तब मरुस्थल में घनघोर, छाया कोई दम जरा देर को लेने को मिल सके; प्यास जब आखिरी हद को छूने लगे देह से प्राण जाने को आतुर लगे चंद पानी की बूंदें तभी मिल सकें; जब हो घनघोर इतना अंधेरा कभी हाथ अपना ही अपने को सूझे नहीं कोई तारा तभी टिमटिमाता दिखे; डूबने जब लगूं तेज धारा में तो एक तिनके के जितना सहारा मिले बस है इतनी ही ख्वाहिश जमा कुल मेरी। मैंने मंजिल की चिंता नहीं की कभी मुझको मिलता है आनंद चलने में ही अपने कर्तव्य पथ पर सदा चल सकूं इससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं चाहिये। रचनाकाल : 6 नवंबर 2024

बचपन और सयानापन

मैं था बचपन में जिद्दी बहुत ही बड़ा ठान लेता था जो, टस से मस उससे होता नहीं था कभी पर दिखाई किसी ने न मुझको दिशा मेरा हठ जो लगन बनने का बीज था वो कुसंगत में लत बन के ही रह गया! गाय दुहता था जब, करते तारीफ सब मैं हूं माहिर अधिक दूध दुह पाने में मुझको क्यूं ये किसी ने बताया नहीं भूखा रहता है बछड़ा बिना दूध के! था चपल इतना ज्यादा कि पल भर में ही पेड़ की फुनगियों तक पहुंच जाता था शूरता पर दिखाने के चक्कर में जब तोड़ लेता था फल पक्के-कच्चे सभी तब किसी ने ये समझाया ही क्यों नहीं तोड़ना फल को कच्चा नहीं चाहिये! जब था छोटा, दिवाली के त्यौहार पर खेलता था बमों और बंदूक से कल्पना ही नहीं तब किया ये कभी जो सयाने हैं बंदूक-बम से वे भी खून से लोगों के खेलते हैं होली! मैं हूं व्याकुल कि बचपन में मिलती दिशा मैं भी दुनिया में इंसान बन बेहतर बेहतर एक दुनिया बना सकता था झूठे अभिमान से दूर रह सकता था! इसलिये खुद को रखता हूं हरदम सजग हम सयानों की नादानियों से कहीं कोई बचपन कहीं फिर न बर्बाद हो हम सयाने तो अच्छे नहीं बन सके पर नई पीढ़ियों पर हमारी कुसंगत की छाया न हो! रचनाकाल : 29 अक्टूबर 2024

यांत्रिकता में बाधा बनती मनुष्यता और यांत्रिक मनुष्य का निर्माण

आविष्कारों ने तो हमेशा मानव जाति का विकास ही किया है; अन्य जीव-जंतुओं से मनुष्य इसीलिए श्रेष्ठ बन सका कि उसने प्रकृति के रहस्यों को अनावृत करना सीखा. फिर अब नये-नये आविष्कार डराने क्यों लगे हैं?     तकनीक का दुरुपयोग कितना भयावह रूप लेता जा रहा है, इसका ताजा उदाहरण है डिजिटल अरेस्ट. साइबर अपराधियों का यह तरीका इतना खतरनाक है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इसको लेकर लोगों को चेताना पड़ा. हालांकि इससे बचने के लिए कई उपाय सुझाए गए हैं लेकिन आम आदमी के लिए बचना इतना आसान नहीं है. हाल ही में एक बुजुर्ग महिला से साइबर अपराधियों ने उनकी बेटी के सेक्स रैकेट में फंसे होने की बात कहकर उसके फोटो वायरल करने की धमकी दी. बुजुर्ग महिला को इससे इतना सदमा लगा कि हार्ट अटैक से उनकी जान ही चली गई. बेशक, जांच में ऐसी फोटो को फर्जी साबित किया जा सकता है, लेकिन पीड़ित के परिचितों को अगर साइबर अपराधी ऐसी फर्जी फोटो भेजते हैं तो क्या वे अपनी धारणा बनाने के लिए फोटो की जांच होने तक इंतजार करते हैं?  अच्छी बातों पर हम भले ही तत्काल विश्वास न करें लेकिन बुरी बातों पर तुरंत कर ले...