अतिरिक्त नहीं कुछ भी
शक्तियां हैैं बहुत सीमित पास मेरे
कर नहीं सकता वहन अपव्यय जरा भी
लक्ष्य से भटकी जरा सी भी नजर तो
है नहीं मौका दुबारा फिर कोई।
मानता था मैं इसे अभिशाप पहले
हो जरा सी भी नहीं अतिरिक्त ऊर्जा
मनोरंजन का न हो मौका तनिक भी
ले न पाऊं एक क्षण का भी अगर विश्राम तो
जिंदगी कितनी कठिन हो जायेगी!
किंतु अब यह जानता हूं
है मिला वरदान कितना बड़ा मुझको
बच सका हूं इस वजह से
कितने ही भटकाव से
अहसान ईश्वर का है मुझ पर
अतिरिक्त कुछ भी नहीं देकर
राह उसने की सरल मेरी बहुत
अब लक्ष्य पर ही टिकी रहती हैैं निगाहें
है समय या शक्ति मेरे पास जितनी है जरूरत
पुंजीभूत होकर प्रखर होता जा रहा है आत्मबल
आसान लगता धार पर तलवार की चलना
नहीं डर डगमगाने का है कोई अब इधर या उधर
सहसा ही चला है पता अब यह
नहीं है अतिरिक्त दुनिया में कहीं कुछ
हम गंवाते जो समय या शक्ति यूं ही व्यर्थ में
अपराध है वह निखर पाती हैैं नहीं सम्भावनाएं
छिपीं जो भीतर हमारे
क्या कभी हम जान पायेंगे
कि हर इंसान के भीतर छिपी हैैं
सैकड़ों एटम बमोंं से ज्यादा बढ़ कर शक्तियां
दुनिया कि इस्तेमाल से जिनके
अभी तक तो बन जानी चाहिये थी
आज की तुलना में बेहतर सैकड़ों ज्यादा गुना!
रचनाकाल : 10 जून 2021
कर नहीं सकता वहन अपव्यय जरा भी
लक्ष्य से भटकी जरा सी भी नजर तो
है नहीं मौका दुबारा फिर कोई।
मानता था मैं इसे अभिशाप पहले
हो जरा सी भी नहीं अतिरिक्त ऊर्जा
मनोरंजन का न हो मौका तनिक भी
ले न पाऊं एक क्षण का भी अगर विश्राम तो
जिंदगी कितनी कठिन हो जायेगी!
किंतु अब यह जानता हूं
है मिला वरदान कितना बड़ा मुझको
बच सका हूं इस वजह से
कितने ही भटकाव से
अहसान ईश्वर का है मुझ पर
अतिरिक्त कुछ भी नहीं देकर
राह उसने की सरल मेरी बहुत
अब लक्ष्य पर ही टिकी रहती हैैं निगाहें
है समय या शक्ति मेरे पास जितनी है जरूरत
पुंजीभूत होकर प्रखर होता जा रहा है आत्मबल
आसान लगता धार पर तलवार की चलना
नहीं डर डगमगाने का है कोई अब इधर या उधर
सहसा ही चला है पता अब यह
नहीं है अतिरिक्त दुनिया में कहीं कुछ
हम गंवाते जो समय या शक्ति यूं ही व्यर्थ में
अपराध है वह निखर पाती हैैं नहीं सम्भावनाएं
छिपीं जो भीतर हमारे
क्या कभी हम जान पायेंगे
कि हर इंसान के भीतर छिपी हैैं
सैकड़ों एटम बमोंं से ज्यादा बढ़ कर शक्तियां
दुनिया कि इस्तेमाल से जिनके
अभी तक तो बन जानी चाहिये थी
आज की तुलना में बेहतर सैकड़ों ज्यादा गुना!
रचनाकाल : 10 जून 2021
Comments
Post a Comment