डर

बेचैनी इतनी ज्यादा है
पागल ही कहीं न हो जाऊं
डर लगता है।

दुनिया में व्याकुल रहने के
कारण पर इतने ज्यादा हैं
सो जाऊं लेकर अगर दवा
बेचैनी खत्म न हो जाये
आदत न कहीं सुख से रहने की पड़ जाये
इससे ज्यादा डर लगता है।

रचनाकाल : 9 मार्च 2025

Comments

Popular posts from this blog

गूंगे का गुड़

सम्मान

नये-पुराने का शाश्वत द्वंद्व और सच के रूप अनेक