नया साल
यूं तो ये साल भी ऐसे ही गुजर जाएगा
जैसे बीती हैं जमाने की हजारों सदियां
सिलसिला आगे भी ऐसे ही रहेगा जारी
किंतु हिस्से में जो आया है नया साल मेरे
मुझको जी भर के जरा जश्न मना लेने दो
मेरा वादा है कसर कोई नहीं छोड़ूंगा
साल का एक भी दिन व्यर्थ नहीं जायेगा
गलतियां पहले की कोई नहीं दुहराऊंगा
बीती सदियों की सभी भूलों से लेकर के सबक
ऐतिहासिक ये नया साल यूं बनाऊंगा
जिस पे हो नाज सभी आने वाली नस्लों को
मेरा वादा है कभी जिक्र हो इस साल का जब
शर्म से सिर मैं किसी का भी न झुकने दूंगा
बस मुझे एक दिन खुशियां ये मना लेने दो
खूब स्वागत नये इस साल का कर लेने दो।
रचनाकाल : 31 दिसंबर 2024
Comments
Post a Comment