प्रतिकार


होती है बेहद पीड़ा
जब कोई मुझ पर
झूठा आरोप लगाता है
कोशिश करता था पहले
दोषारोपण करनेवाले को समझाने की
पर सन्न रह गया देख
कि उसको रहता है सब पता
मुझे आहत करने को जानबूझ कर
वह प्रपंच फैलाता है!
तब से बस चुप ही रहता हूं
सह लेता हूं चुपचाप सभी हमलों को
होता जाता हूं क्षत-विक्षत
सूझता नहीं तरीका और दूसरा
हमलावर का मत परिवर्तित करने का।
रचनाकाल : 24 जनवरी 2024

Comments

Popular posts from this blog

गूंगे का गुड़

सम्मान

नये-पुराने का शाश्वत द्वंद्व और सच के रूप अनेक