असफलता की चाह
पहले डर लगता था मुझको असफलता से
अब बिना हुए असफल मिल जाय
सफलता तो डर लगता है।
दरअसल हुआ महसूस मुझे कई बार
बिना असफलता के जब हुआ सफल
तो बिना नींव के घर जैसा
गिर जाने का डर लगता था
जितना होता असफल उतनी
होती जातीं मजबूत जड़ें
आकाश चूमने से भय लगता नहीं
भरभरा कर न कहीं गिर जाऊं अति ऊंचाई से।
इसलिये लक्ष्य जितना ज्यादा होता ऊंचा
कोशिश करता हूं उतना असफल होने की
निश्चिंत भाव से फिर बिल्डिंग बनाता हूं
सह सकती है जो भूकम्पों के झटके भी।
रचनाकाल : 25 अगस्त 2022
अब बिना हुए असफल मिल जाय
सफलता तो डर लगता है।
दरअसल हुआ महसूस मुझे कई बार
बिना असफलता के जब हुआ सफल
तो बिना नींव के घर जैसा
गिर जाने का डर लगता था
जितना होता असफल उतनी
होती जातीं मजबूत जड़ें
आकाश चूमने से भय लगता नहीं
भरभरा कर न कहीं गिर जाऊं अति ऊंचाई से।
इसलिये लक्ष्य जितना ज्यादा होता ऊंचा
कोशिश करता हूं उतना असफल होने की
निश्चिंत भाव से फिर बिल्डिंग बनाता हूं
सह सकती है जो भूकम्पों के झटके भी।
रचनाकाल : 25 अगस्त 2022
Comments
Post a Comment