बहुरूपिये
रूप बदल आए हैं वे
पहले आते थे रात के अंधेरे में
और लूटपाट कर चले जाते थे
अब वे सेवक बन कर आए हैं
कई-कई दलों में आए हैं
जाओगे कहाँ तुम
जिसको भी वोट दो, चुनकर वही आएँगे
अब तो घर भी नहीं आएँगे तुम्हें लूटने
संसद भवन में बैठे-बैठे ही चट कर जाएँगे
कितना बचोगे तुम?
माहिर हैं वे रूप बदलने में
जरूरत पड़ने पर कवि भी बन जाएँगे।
पहले आते थे रात के अंधेरे में
और लूटपाट कर चले जाते थे
अब वे सेवक बन कर आए हैं
कई-कई दलों में आए हैं
जाओगे कहाँ तुम
जिसको भी वोट दो, चुनकर वही आएँगे
अब तो घर भी नहीं आएँगे तुम्हें लूटने
संसद भवन में बैठे-बैठे ही चट कर जाएँगे
कितना बचोगे तुम?
माहिर हैं वे रूप बदलने में
जरूरत पड़ने पर कवि भी बन जाएँगे।
कड़वी सच्चाई : माहिर हैं वे रूप बदलने में
ReplyDeleteजरूरत पड़ने पर कवि भी बन जाएँगे।