गर्म हवा-2
हम एक हैं
सुना तुमने पाकिस्तान!
बड़ी भूल की तुमने
भेज कर सैनिक अपने।
इसलिए नहीं हारे तुम
कि सैनिक कमजोर थे तुम्हारे
बल्कि हम सब पीछे थे
सैनिकों के हमारे।
देखा नहीं तुमने
पहुँच गई थी हमारी
समूची फिल्म इंडस्ट्री
सैनिकों के पास हमारे!
बजाय क्रिकेट के
खेली थी फुटबाल
खिलाड़ियों ने हमारे।
माना कि जोशीले हो तुम
बर्दाश्त नहीं कर सकते हार
पर क्यों नहीं समझ पाए तुम
कि हम सब एक हैं
संकट में हमारे!
बहुत सहनशील हैं हम
क्या हुआ जो काफिर हैं
नजरों में तुम्हारे।
पर सच कहें पाकिस्तान!
सारी खुशियों के बाद भी
कहीं कोई टीस सी
उठती है मन में
कि काश! तुम भी हो सकते हमारे।
क्या नहीं समझ पाए तुम
कि सारे कोलाहल के बावजूद
हमारा जो बुद्धिजीवी था
चुप क्यों था!
Comments
Post a Comment