गर्म हवा-1
बज उठता है लाउडस्पीकर जब
देशभक्ति का गीत सुन
काँप उठता है मन सहसा
कहीं छिड़ तो नहीं गई लड़ाई!
अभी-अभी तो सुना था
दोपहर का समाचार
पर घबरा कर चालू कर देता हूँ
फिर से रेडियो
और करता हूँ प्रतीक्षा
धड़कते हुए दिल से
अगले समाचार की।
समय बड़ा कठिन है
रोज मर रहे हैं लोग
सीमा पर-
आकाशवाणी पर पचासों
और बीबीसी पर सैकड़ों।
अभी-अभी घटी है
पिछले समाचारों में
मुद्रा स्फीति दर
दो दशमलव शून्य पर
और मैं हँस पड़ा था खिलखिलाकर
अचरज की बात पर
भूल कर इस समय को।
जाने कहाँ खो गये
इन दिनों समाचार
कारगिल के आगे।
एकजुट है सारा देश
घोषणा की है पार्टिर्यों ने।
रंगे हुए हैं इन दिनों
अखबार के अखबार
नेताओं-अभिनेताओं
या फिर खिलाड़ियों के
जोशीले बयानों से।
पर जो बुद्धिजीवी हैं
चुप क्यों हैं इन दिनों!
क्यों नहीं कहते कुछ
पक्ष या विपक्ष में?
मौसम उतार पर है
जून का आरंभ है
पर हवा बड़ी गरम है।
Comments
Post a Comment