मृत्यु का उत्सव
क्या हुआ अगर फैल रही है
दुनिया में महामारी
निश्चित रूप से यह सिर्फ
हमारी पीढ़ी के कर्मो का फल नहीं है
पर ठुकरा भी तो नहीं सकते
हम अपनी विरासत को!
अच्छा-बुरा जो भी मिला है
स्वीकार है हमें सहर्ष
नहीं छोड़ना चाहते अपनी जिंदादिली
मनाना चाहते हैं मृत्यु का भी उत्सव
रचनाकाल : 26 मार्च 2020
Comments
Post a Comment