निर्भय
- Get link
- X
- Other Apps
शर्मिंदा हूं कि भयभीत होता रहा
मृत्यु की भयावहता से
और खुलकर नहीं जी सका जीवन
मेरे भले के लिए ही रचे थे
ईश्वर ने सारे विधान
पर निकालता ही रहा हरदम उनमें मीनमेख
कि ऐसा नहीं वैसा होना चाहिए था
समझ पा रहा हूं आज
कि जिसे विनाश समझता रहा
उसमें भी छिपी थी मेरी ही भलाई
कि मेरी बार-बार की नादानियों के बाद भी
करता रहा ईश्वर मुझे
सही राह पर लाने की कोशिश
आजमाता रहा सारे तरीके
और मैं अभागा देता रहा उसी को दोष!
सौंपता हूं आज खुद को उसी के हाथों
स्वीकारता हूं उसके सारे विधानों को
होता हूं निर्भय सारे भयों से
रचनाकाल : 13 अप्रैल 2020
मृत्यु की भयावहता से
और खुलकर नहीं जी सका जीवन
मेरे भले के लिए ही रचे थे
ईश्वर ने सारे विधान
पर निकालता ही रहा हरदम उनमें मीनमेख
कि ऐसा नहीं वैसा होना चाहिए था
समझ पा रहा हूं आज
कि जिसे विनाश समझता रहा
उसमें भी छिपी थी मेरी ही भलाई
कि मेरी बार-बार की नादानियों के बाद भी
करता रहा ईश्वर मुझे
सही राह पर लाने की कोशिश
आजमाता रहा सारे तरीके
और मैं अभागा देता रहा उसी को दोष!
सौंपता हूं आज खुद को उसी के हाथों
स्वीकारता हूं उसके सारे विधानों को
होता हूं निर्भय सारे भयों से
रचनाकाल : 13 अप्रैल 2020
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment